YouTube video वायरल करने का नया तरीका 2022

0
992

YouTube video वायरल कैसे करें ?

साथियों वैसे तो यूट्यूब वीडियो वायरल करने पर आर्टिकल लिखने का हमारा कोई विचार नहीं था मगर आपकी समस्या को देखते हुए हमने यह विचार बनाया है।क्योंकि एक टाइम हमारा भी ऐसा था कि हमारे वीडियो वायरल नहीं होते थे मगर कुछ समय बाद वायरल होने स्टार्ट हो गए और वायरल कैसे हुई वह कौन से तरीके हैं। उन्हीं के बारे में हम आज की इस पोस्ट में चर्चा करने वाली है। यदि आप भी एक यूट्यूब पर हो और वीडियो बना बना कर थक चुके हो काफी ज्यादा परेशान हो चुकी हो उसके बाद भी आपको कोई लाभ देखने को नहीं मिला या आप की वीडियो वायरल नहीं हो पा रही है। तो ऐसे में आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है। और यूट्यूब वीडियो वायरल करना उतना कठिन भी नहीं होता है। जितना कि आपको लगता है।बस थोड़ी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी की आवश्यकता होती है।

जिसे आप के लिए जानना बहुत ही जरूरी है। तभी आप अपनी यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हो इसी वजह से यूट्यूब वीडियो वायरल करने के सभी राज में आपके सामने खोल कर उनका पर्दाफाश करने वाला हूं और आपको बताने वाला हूं कि आप लोग अपनी यूट्यूब वीडियो को वायरल किस प्रकार कर सकते हैं। साथियों आज कल अपनी यूट्यूब वीडियो को लोग एप्लीकेशन के माध्यम से एडिटिंग तो बहुत ही अच्छी प्रकार से कर लेते हैं। मगर अपनी वीडियो वायरल होने की वजह से वह काफी ज्यादा निराश हो जाते हैं। तू साथियों उनकी इसी निराशा को दूर करने के लिए हमने इस विषय पर विचार किया है। तो दोस्तों आप भी अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल करना चाहते हो तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहे।

YouTube channel के लिए टॉपिक चुनें

यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के लिए सबसे पहला काम आपको अपने चैनल का टॉपिक और नीचे चुनना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि जब तक आप अपने यूट्यूब चैनल के टॉपिक पर फोकस नहीं कर पाओगे तो आगे चलकर आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसी वजह से आपको टॉपिक हिसाब से ही चैनल पर फोकस करना चाहिए उदाहरण के तौर पर आप पढ़ाने में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं। तो फिर आप अपने चैनल पर अब पढ़ाई से रिलेटेड वीडियो अपलोड कर सकते हो और फिर आपको अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा पढ़ाई से संबंधित वीडियो अपलोड करनी पड़ेगी।

उसी प्रकार अगर आपकी टेक्नोलॉजी में ज्यादा दिलचस्पी है। तो फिर आप टेक्नोलॉजी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकती हो क्योंकि साथियों यदि आप एक particular topic सिलेक्ट करके वीडियो बनाते हो तो फिर आप का वीडियो गारंटी के साथ चल जाएगा दोस्तों वीडियो बनाने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस फील्ड में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।पर उसी फील्ड में यदि आप वीडियो बनाओगे तो फिर आपकी वीडियो ज्यादा चलने लगेगी और आपका चैनल जल्द ही सक्सेस जो जाएगा और आप सफलता जल्दी हासिल कर पाओगे। इसी वजह से आप उसी टॉपिक को चुनें जिसमें आप ज्यादा इंटरेस्टेड हो।

YouTube नाम चुनें

साथियों सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल का एक अच्छा सा नाम रखना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण अपने चैनल का कोई नाम रखने से पहले उसका SEO करना उससे भी ज्यादा जरूरी हो गया है। कहने का साफ-साफ मतलब है।कि आप लोग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की सहायता से अपने चैनल का नाम सुन सकते हो। जिसकी वजह से आप का वीडियो काफी अच्छी तरीके से वायरल हो जाए आप लोग रोजाना वीडियो क्रिएट कर रहे हो और उन पर अच्छे व्यूज आ रहे हैं। तो फिर कोई दिक्कत नहीं है।

यदि आप अभी-अभी यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं। तो फिर आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम अपने टॉपिक के साथ ही रखना पड़ेगा दोस्तों यूट्यूब चैनल का नाम रख टॉपिक के सबसे रखने से कई प्रकार के फायदे आपको मिलते हैं। जैसे कि आप अपने चैनल पर 20 से 30 वीडियो अपलोड करने के बाद जब कोई व्यक्ति आपके चैनल से संबंधित टॉपिक को खो जाएगा तो उसी के साथ प्रताप की वीडियो भी वहां पर दिखने लगेगी इस प्रकार लोग आपकी वीडियो पर भी क्लिक करेंगे और वीडियो को देखेंगे तो फिर इससे आपकी वीडियो भी वायरल होना शुरू हो जाएगी।

नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें

साथियों शायद ही आपको इस बात पर विश्वास हो मगर मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। मैंने एक बार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने में थोड़ा टाइम कर दिया था और कई दिनों से वीडियो अपलोड नहीं हो पाए थे। तो इस वजह से मुझे काफी परेशानी उठानी पड़ी लेकिन अब फिलहाल सब कुछ सही हो गया है।तो भाई इसी वजह से मैं आपको यहां पर समझाना चाहता हूं आप भी भूल गए यह गलती कभी मत करना नहीं तो आप काफी ज्यादा पछताओगे दोस्तों आप खुद ही मान लो अगर आप लोग हफ्ते में या फिर महीने में कुछ ही वीडियो अपलोड करोगे तो ऐसे मैं आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी।

जब आपके चैनल पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वीडियो देखेंगे और आप नियमित रूप से वीडियो अपलोड करोगे तो आपकी वीडियो लोगों के पास रोजाना जाएंगे और फिर इस प्रकार हुआ आप की वीडियो को नियमित रूप से देखेंगे तो फिर आपकी वीडियो बहुत ही जल्द वायरल होना शुरू हो जाएगी इसलिए आपको इस बात का यहां पर विशेष ध्यान रखना है।आपको यूट्यूब वीडियो अपलोड करते वक्त अपने चैनल पर गैप नहीं देना है।आपको रोजाना यूट्यूब वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते रहनी है।जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित हो। तो आप इस बात का ध्यान रखें।

हमेशा ट्रेंड के मुताबिक वीडियो बनाएं ?

यहां पर यह मतलब निकल रहा है। चाहे आपका चैनल किसी भी टॉपिक या फिर कैटेगरी का हो लेकिन उस पर एक न एक तो ट्रेंडिंग वीडियो अपलोड होनी चाहिए। क्योंकि साथियों आप युटुब पर जितना जल्दी ट्रेंडिंग वीडियो डालकर अपलोड करोगे तो फिर आपको उतनी ही जल्दी रिजल्ट देखने को मिल जाएगा कहने का मतलब है कि लोग यूट्यूब पर SEO के माध्यम से युटुब पर लेटेस्ट वीडियो खोजते हैं। तू साथियों यदि ऐसे में ट्रेंडिंग वीडियो आपके चैनल पर अपलोड हो रखी होगी तो आपकी वीडियो लोगों के सामने ओपन होकर आ जाएगी तो फिर वह आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखेंगे इस प्रकार आपकी वीडियो वायरल हो जाएगी लेकिन ध्यान रखें ट्रेंडिंग वीडियो आपको अपने चैनल पर जितना जल्दी हो सके अपलोड कर देंगे बाद में अपलोड करने से कोई भी फायदा नहीं होता है।

कॉपीराइट फ्री कंटेंट बनाएं ?

साथियों अपनी वीडियो बनाकर वायरल करते समय आपको यह बात का विशेष ध्यान रखना है। कि आपकी वीडियो में किसी भी प्रकार का कॉपी राइट इश्यू नहीं होना चाहिए।यानी कि आपकी वीडियो में किसी भी प्रकार का कोई सॉन्ग या फिर कोई इमेज कॉपीराइट नहीं होनी चाहिए वह सबसे यूनिक एवं अलग हो आप इसके लिए यूट्यूब लाइब्रेरी से फिल्टर लगा कर सॉन्ग एवं इमेजेस आदि को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो और इसी के साथ-साथ आपको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कीवर्डस् भी लगाने पड़ेंगे आपसे जितना हो सके उतना ही आप अपनी वीडियो में सर्चेबल कीवर्ड्स लगाएं।

इससे जब भी हुई आपकी वीडियो यूट्यूब पर सर्च करेगा तो यूट्यूब सबसे पहले आपकी वीडियो उनको लोगों को सजेस्ट कर देगा इसी वजह से यदि आपकी वीडियो सर्च में सबसे ऊपर आएगी तो जल्दी वायरल होगी। यानी कि आपको अपनी वीडियो के अंदर कम से कम 15 टैग लगाने पड़ेंगे इसकी वजह से यूट्यूब चैनल आपके टैग्स यानी कि कीवर्ड के माध्यम से आपकी यूट्यूब वीडियो को दूसरे लोगों के पास पहुंचा सके इससे आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा देखेगी और वायरल भी जल्दी हो गई।

टाइटल डिस्क्रिप्शन एवं टैग्स को चुने

आपको अपनी यूट्यूब वीडियो viral करने के लिए सबसे पहले एक अच्छा टाइटल चुनना पड़ता है।मान लो उदाहरण के तौर पर मान लो आपने वीडियो online earn money से संबंधित टॉपिक पर वीडियो बनाया है। तू आप इसी से संबंधित अपनी वीडियो में टाइटल लगाएं अगर आप अपनी वीडियो में इसी के बदले में किसी और चीज का टाइटल दोगे तो इससे आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी।इसलिए आप जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं।उसी टॉपिक पर आपको टाइटल देना है।तभी आप की वीडियो जल्दी से जल्दी वायरल हो पाएगी।

इसी के साथ साथ आपको डिस्क्रिप्शन का भी बहुत ही ज्यादा ख्याल रखना है।आपने जिस टॉपिक पर वीडियो बनाई है। उसी टॉपिक पर आपको अपना डिस्क्रिप्शन ऐड करना पड़ेगा। यदि आप अपने डिस्क्रिप्शन में कुछ भी नहीं डालोगे या फिर किसी और टॉपिक से संबंधित उसमें डिस्कशन ऐड करोगे तो इससे आपके चैनल एवं वीडियो पर बहुत ही नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। इसलिए अपनी वीडियो में वीडियो के कंटेंट के हिसाब से डिस्क्रिप्शन ऐड करें आप चाहो तो उसमें अपनी सोशल मीडिया लिंक भी ऐड कर सकते हो तभी आप अपनी वीडियो को वायरल कर सकते हैं।

अब दोस्तों में अंत में tags के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है।साथियों कोई भी वीडियो क्यों ना हो उसके लिए टैग्स का होना बहुत जरूरी होता है।अगर आप अपनी वीडियो के अंदर genuine tags लगाते हो तो इससे आप की वीडियो जल्दी वायरल हो जाएगी इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा अपनी वीडियो में टैक्स लगाने हैं। आप लोग अपनी वीडियो को सही से टैग नहीं कर पाते हो तू इससे आपकी वीडियो पर बहुत ही ज्यादा गलत इंप्रेशन पड़ जाता है। और आप की वीडियो वायरल भी नहीं होती है।

ऑडियो एवं वीडियो क्वॉलिटी अच्छी रखें

दोस्तों यदि आप लोग अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हैं।तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी वीडियो की ऑडियो और वीडियो क्वालिटी दोनों को एकदम बेहतरीन रखना पड़ेगा अगर आपकी ऑडियो क्वालिटी को कोई व्यक्ति हेडफोन या फिर ईयर फोन के बिना सुन सके और आपकी वीडियो उसे एकदम साफ एवं अट्रैक्टिव नजर आए तो ऐसे में लोग आपकी वीडियो को सबसे ज्यादा वॉच करेंगे ध्यान रहे लो आपकी वीडियो को जितना ज्यादा देखेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी वीडियो वायरल होती है।अपनी वीडियो को और भी बेहतरीन वायरल करने के लिए आप boya – BY M1 माइक्रोफोन को उपयोग कर सकते हो इससे आपकी ऑडियो एकदम बेहतर आती है।क्योंकि बहुत से बड़े-बड़े यूट्यूब और इसका उपयोग करते हैं।

युटुब थंबनेल आकर्षक बनाएं

दोस्तों यदि आप अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हैं।तो इसके लिए आपको अपने YouTube thumbnail को एक अट्रैक्टिव एवं आकर्षक बनाना पड़ेगा आपका थंब नेल जितना ज्यादा आकर्षक होगा उतनी ही ज्यादा आपकी वीडियो को लोग देखने लगाएंगे क्योंकि वीडियो पर क्लिक करने से पहले लोगों की नजर आपके थंबनेल पर ही पड़ती है। अगर आपका थंबनेल ही अच्छा नहीं होगा तो लोग आपकी वीडियो नहीं देखेंगे अगर आप अपने यूट्यूब चैनल का थंबनेल आकर्षक बनाओगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल पर आएंगे दोस्तों बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं। जो कि बिना टर्टल एवं डिस्कशन देखते हुए थंबनेल को देखते हैं।और वीडियो पर क्लिक कर देते हैं। इसलिए आपको थंबनेल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टाइम देना है। इससे आपकी वीडियो जल्दी वायरल होगी।

निष्कर्ष (conclusion)

साथियों हमें उम्मीद है कि अपनी वीडियो वायरल करने के लिए आपको इस पोस्ट के अलावा कोई दूसरी पोस्ट पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए स्टेप बाय स्टेप रूप से तरीकों के बारे में बताया है जिनको जानकर आपको भी काफी अच्छा लगा हुआ हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा यूज़फुल साबित रही होगी यदि आपको मारियो पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here