Share कब खरीदे कब बेचें Share खरीदने के नियम और समय
Share कब खरीदे और कब बेचना चाहिए? : दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ जानकारी Share करने वाले हैं कि आप Share कैसे खरीदते हैं। और Share खरीदने के नियम के साथ-साथ हम यह भी जानेंगे कि Share खरीदने का तरीका क्या होता है एवं Share बेचने का क्या तरीका होता है। Share की अच्छी तरह से खरीदारी और बेचने के लिए हमें क्या-क्या जानकारी की आवश्यकता होगी। और Share खरीदने का सही समय कौन सा होता है इत्यादि विषय के बारे में विस्तार से जानने वाले है।
Share कब खरीदे और कब बेचे Share खरीदने के नियम
दोस्तों यह तो सब आपको अच्छी तरह से मालूम होगा कि Share खरीदने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demet Account का होना जरूरी है। यदि आपके पास पहले से एक Demet Account नहीं है तो आप Share नहीं कर सकते हैं यदि आप नहीं जानते है। कि Demet Account क्या होता है तो आप इसके लिए इंटरनेट पर और अधिक जानकारी सर्च कर सकते हैं।
यदि आपका Demet Account खुल गया है और आप Demet Account तिवारी में अच्छी तरह से जानते हैं तो बारी आती है शेर खरीदने और बेचने की।
Share कब खरीदे और कब बेचे
दोस्तों जिस प्रकार फाइनेंस कंपनी या बैंक से अपना Demet Account को लगाते हैं। वह आपको Share मार्केट के टर्मिनल पर Share को खरीदने और बेचने का एक सॉफ्टवेयर प्रदान करती है। जो कि एक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन हो सकती है।
इसके लिए आपको उसमें जाना पड़ता है और अपने Demet Account में सेव पैसों की सहायता से आप जैसे भी कंपनी के Share करना चाहती हैं उनको खरीद सकते है।
जब आप टर्मिनल पर जाएंगे तो आपके पास सॉफ्टवेयर में ऑप्शन आ जाएगा। जहां पर आप किसी भी कंपनी के Share को भी सर्च कर सकते हैं जैसे ही आप और Share की कंपनी पर जाएंगे। तो आप उसी Share पर होने वाले Share के भाव उतार चढ़ाव के बारे में भी देख सकते हैं।
यदि आपने Share खरीदने का मन बना रखा है तो आप टर्मिनल पर Share को खरीदने का आर्डर लगा सकते हैं। जैसे ही आप Share मार्केट में आपके खरीदे गए ऑर्डर से किसी भी सेल ऑर्डर मैच होगा। वैसे ही आपके द्वारा खरीदे गए Share जाएंगे और आपके Account से पैसे कट जाएंगे।
Share खरीदने का समय
रोजाना Share मार्केट में सुबह 9:15am बजे पर खुलता है और 3:30pm पर बंद हो जाता है। यदि आप Share मार्केट के अंदर Share खरीदना और बेचना चाहते हैं। तो आप इस समय के मध्य में खरीदारी और बेचने का काम कर सकते है।
Share मार्केट में Share खरीदने और बेचने का एक निर्धारित समय होता है यदि आप Share मार्केट से शेर को खरीदना या बेचना चाहते है। तो आप को निर्धारित किए गए समय के मध्य में ही सारे ट्रांजैक्शन कंप्लीट करने होंगे। यदि आप निर्धारित समय के मध्य में ट्रांजैक्शन नहीं करते है तो आप की ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल नहीं होंगे।
Share कैसे खरीदते है
Share खरीदने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना पड़ेगा कि आप किस कंपनी के द्वारा Share खरीदना चाहते हैं। एक बार आपने यह तय कर लिया हो तो आपको Share खरीदने में काफी आसानी होगी आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से Share खरीद सकते हैं.
1) तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपना एक Demet Account ओपन करना होगा। और उसके टर्मिनल पर जाकर Share कब खरीदे और कब बेचें और उसके खरीदने के नियम।
2) अब आप जिस कंपनी के Share खरीदना चाहते हैं उस कंपनी का नाम लिखकर सर्च करके ऐसे ही आपको कंपनी का नाम मिल जाएगा। तो आपको उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
3) अब आप Share खरीदने से पहले उस कंपनी के Share की कीमत में उतार-चढ़ाव देख सकते हैं। आपको पता चल जाएगा कि Share बाजार में इस Share की कीमत कितने रुपए अधिक हुई। और कितने रुपए कम हुई इससे आप को सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है कि यदि आप Share की कम से कम कीमत कितनी जा रही है। तो आप उस कीमत पर खरीदने का आर्डर लगाकर छोड़ सकते हैं।
4) ऐसे होता यह है कि जैसे ही Share की कीमत गिरेगी वैसे ही आपका खरीदने का ऑर्डर सक्सेसफुल हो जाएगा। आपके पास उसी कीमत में Share आ जाएंगे आप buy आर्डर लगा सकते हैं। जिसमें आप उसकी कीमत सेट करके छोड़ सकते हैं और जिस कीमत को आप पहले देख चुके हैं। जैसे ही आप के Share की कीमत बढ़ेगी आपके Share खरीद के लिए जाएंगे जिससे आपको प्रॉफिट मिलेगा।
Share मार्केट के चार्ट को कैसे समझें
share खरीदने से पहले आपको उस की हिस्ट्री चेक कर लेनी चाहिए। क्योंकि यदि आप Share की हिस्ट्री को नहीं देखेंगे तो आपको यह कभी भी नहीं पता चलेगा। कि आप उसे Share को खरीद कर या बेच कर अपना प्रॉफिट कैसे कमा सकते हैं।
एक बार जब आपको Share की कीमत के बारे में अच्छी तरह से पता चल जाएगा। तो आप उस शेर को कम से कम कीमत में खरीदकर अधिक से अधिक कीमत में बेच सकते हैं।
Share खरीदने का सही समय
Share खरीदने का सही समय 2:15 PM होता है इस समय Share की कीमत में उछाल आ जाते हैं। और Share की कीमत गिर चुकी होती है इस समय Share एक स्थिर कीमत पर आ जाता है।
जैसी आपको मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव की जानकारी मिल जाएगी और आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं। कि Share को कितने भाव में खरीदना चाहिए और कितने भाव में बेचना चाहिए।
Share खरीदने के फायदे
Share खरीदने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जब आप एक कंपनी के Share को खरीद कर रख लेते हैं। तो उस कंपनी के Share को आप चौगुनी और हजार गुना दामों में बेच सकते हैं।
आपने कंपनी के Share को कम कीमत में खरीदा हो क्योंकि यदि आपने उस कंपनी के Share को कम कीमत में खरीदा है। और भविष्य में उसे Share की कीमत और अधिक काम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको नुकसान हो सकता है।
इसीलिए हमेशा किसी भी Share को खरीदने से पहले आपको उसकी हिस्ट्री चेक कर लेनी चाहिए। इससे यह पता चल जाता है। कि Share की कीमत कितनी हमेशा रहती है और उसकी कितनी कीमत कम हो जाती है।
👉 amazon-pay-merchant-account-registration
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है Share कब खरीदे कब बेचें, Share खरीदने के नियम और समय! 2023 उम्मीद है आपकी समझ में अच्छी से आ गया होगा और आप Share खरीदने की नियम शरद फायदे सब कुछ जान चुके हैं अगर फिर भी आपको कहीं पर कोई भी दिक्कत आती है। तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।
Share कब खरीदे कब बेचें, Share खरीदने के नियम और समय! 2023 यदि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होती है। तो इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर Share करें। साथ ही साथ हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी।