Amazon Pay Merchant Account Registration कैसे करें? 2022
Amazon Pay Merchant Account Registration कैसे करें? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो हमारी वेबसाइट की न्यू एंड फ्रेश आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। अगर आप लोगों के पास दुकान ऑफिस स्टोर या कोई Business है तो आप ऑनलाइन Payment रिसीव करने के लिए कोई भी UPI अकाउंट खुलवा सकते हैं। तो आज हम आपको Amazon Pay मर्जर अकाउंट कैसे बना सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको सब कुछ विस्तार से बताने वाले हैं। इसीलिए ऑनलाइन Registration करने की प्रक्रिया के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे।
Amazon Pay Merchant Account क्या है?
Amazon पर Merchant Account एक Payment सिस्टम होता है जो कि UPI पर आधारित है। Amazon Pay Business अकाउंट आप अपने कस्टमर एक क्लाइंट से Payment को प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका कोई बड़ा Business है शोरूम है शॉप है तो आप Amazon Pay के द्वारा Payment रिसीव कर सकते हो।
Amazon Pay Merchant Account के फायदे
सभी UPI एप्स की स्वीकार करें Amazon Pay For Business सभी भुगतान के लिए आपका वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। एक व्यापारी के तौर पर आप 70 प्लस भीम UPI एप्लीकेशन के लाखों ग्राहक से डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में भुगतान स्वीकार करने में सक्षम रहेंगे।
अपने Business के अंतर्गत होने वाले लेनदेन को रियल समय मैट्रिक कर सकते हैं। आप अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डैशबोर्ड पर जाकर तुरंत चेक कर सकते हैं।
आपकी अकाउंट में इंस्टेंट सेटलमेंट होता है कोई भी चार्ज या फीस नहीं होती है। आप बिना किसी शुल्क गई एप्लीकेशन से Payment स्वीकार कर सकते हैं। और आपकी राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
अच्छा कस्टमर सपोर्ट
केवल अपना मोबाइल नंबर के द्वारा आप सभी प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। Amazon कस्टमर सपोर्ट आपको कॉल करेंगे और आपकी समस्या का निदान करेंगे।
ऑफर
Amazon Pay के द्वारा सभी भुगतान स्वीकार करने के लिए खरीददारी पर नवीनतम चल रहे। ऑफर कैशबैक और पुरस्कार के साथ-साथ खुद को अपडेट करें।
अमेज़न पे Merchant Account ऑफलाइन कैसे बनाएं?
दोस्तों यदि आप Amazon Pay Merchant Account बनाना चाहते हैं तो आपको Amazon Merchant Onboarding एजेंट की मदद लेनी पड़ेगी। जो कि आपके दुकान स्टोर पर आकर आपकी केवाईसी कंप्लीट करेंगे।
अमेजॉन Merchant Onboarding केवाईसी एजेंट Amazon कंपनी के लिए दुकान मालिकों को Amazon में जोड़ने के लिए फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव रूप में काम कर रही है Merchant एजेंट फील्ड में आते हैं। और उन दुकानों के मालिक को ढूंढते हैं जो डिजिटल Payment सर्विस लेना चाहते हैं।
दुकान के मालिक की सहमति के बाद आपके दुकान की कैटेगरी वेरीफाई की जाएगी और यह तय किया जाएगा कि दुकान निम्नलिखित श्रेणी से संबंधित नहीं होनी चाहिए। जुआ, शराब की दुकान, अश्लील सामग्री और अस्थाई दुकान (ठेले वाले)
अमेजॉन पर Merchant Onboarding केवाईसी के लिए जरूरत चीजें
दुकानदार के पास एंड्रॉयड वर्जन 6.0 का मोबाइल होना चाहिए मोबाइल नंबर बैंक के साथ लिंक हो फिर एजेंट Merchant एक्विजिशन प्रोसेस करने के लिए अपना लीडस्क्वायर एप्लीकेशन की जानकारी देगे।
अमेजॉन एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद व्यापारी लीडस्क्वायर एपीपी में For्म भरता है। और केवाईसी Onboarding Merchant को आगे बढ़ाने के लिए क्यूआर कोड जेनरेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा। क्यूआर कोड जेनरेशन के बाद एजेंट दुकान कैसियर सेक्शन में क्यूआर स्टैंडी रख देगा। और दुकान के सामने दो डेंगलर रखता है और अमेज़न Amazon Pay ACCEPTED Here स्टीकर लगाता है।
केवाईसी Onboarding Amazon मरचेंट्स की प्रोसेस को पूरा हो जाने के बाद एजेंट दुकान के सामने जो तस्वीरें लगा देगा। क्यूआर स्टैंडी सहित दुकान के मालिक की फोटो लगा सकता है। उसके बाद Amazon Merchant की केवाईसी Onboarding की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Note : अगर दुकानदार चाहे तो Merchant Onboarding किट को एजेंट से लेकर अपनी दुकान में लगा सकता है।
Amazon Pay Merchant Onboarding केवाईसी एजेंट आपको मार्केट में मिल जाएंगे। लेकिन किसी भी वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाता है आप ऑफलाइन Merchant Account भी बना सकते हो।
अमेज़न पे Merchant Account ऑनलाइन कैसे बनाएं?
ऑनलाइन अमेजॉन पर Merchant Account Registration करने के लिए आपके मोबाइल में Amazon Pay For Business एप्लीकेशन होना चाहिए। साथ ही साथ आपका बैंक अकाउंट उसी मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जिस नंबर से आप ने इस एप्लीकेशन के अंदर अकाउंट बनाया है।
Step 1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर अमेजॉन पर ऐप इंस्टॉल करना है। फिर आप अमेजॉन अकाउंट के द्वारा लॉगिन करें जिसे आप Merchant Account में चेंज करना चाहते हैं।
Step 2
“Amazon Pay For Business App” ओपन करें और गेट स्टार्टेड ऑप्शन पर क्लिक करें रजिस्टर एस Amazon पर Merchant पर क्लिक करें। आप फिर इसकी मुख्य वाली डायरेक्ट हो जाएंगे अपना लीगल नाम दर्ज करें।
Step 3
अपने व्यवसाय का विवरण जैसे नाम पता मोबाइल नंबर डालें आपका अमेज़न Merchant Account सक्सेसफुली बन जाएगा। आपको अगले महीने में सभी डॉक्यूमेंट अमेज़न Merchant कैशबैक ऑफर में मिलेंगे।
Amazon Pay Merchant Account को UPI में कैसे चेंज करें?
दोस्तों जब आप ऑफलाइन Merchant Onboarding किट प्राप्त कर लेते हैं। तो आपके क्यूआर कोड स्टैंडर्ड स्टीकर पर लगी UPI का इस्तेमाल करना होता है। लेकिन आप चाहे तो अपना UPI भी चेंज कर सकते हैं और कोई भी कस्टम यूपीए लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी अमेज़न शॉपिंग एप्लीकेशन को ओपन करना है Amazon Pay सेक्शन में जाना है यहां Amazon Pay UPI पर क्लिक करें। उसके बाद योर अमेज़न पे UPIडी सेक्शन में पुराने UPI को डिलीट कर सकते हैं या नई UPI आईडी बना सकते हैं।
अगर एक से अधिक UPIडी है तो पसंदीदा UPI पर डिफॉल्ट सेट करें। उसके बाद आपकी Amazon Pay For Business एप्लीकेशन UPI में बदल जाएगा।
👉 Free-fire-game-mein-free-mein-dj-alok-kaise-len-2022
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको संपूर्ण जानकारी दी है कि Amazon पर Merchant Account कैसे बनाएं! 2022 और यहां पर मैंने आपको इसके फायदे और सारी प्रोसेस बताई है। उम्मीद करती हूं आपको जानकारी बेहद पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित रहेगी। तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें आपको कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी नेक्स्ट पोस्ट में धन्यवाद।